Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeBrand StudioChandni Singh will uplift the performance of twelve Bhojpuri comedians with her...

Chandni Singh will uplift the performance of twelve Bhojpuri comedians with her gestures.

Chandni Singh will uplift the performance of twelve Bhojpuri comedians with her gestures.

चांदनी सिंह अपने इशारों से एक साथ बारह भोजपुरी कॉमेडियन को सुधारेंगे

निर्माता आनन्द कुमार रूंगटा की भोजपुरी की बिग बजट फिल्म’ हम नही सुधरेंगे’ का पहला पोस्टर आज शोशल मीडिया पे जारी कर दिया गया है। फिल्म की पोस्टर की बात करे तो पोस्टर और टाइटल से साफ साफ अंदाजा लगा सकते है की फिल्म पूरी तरह कॉमेडी का फूल तड़का लगने वाला है। फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेत्री चांदनी सिंह एक नए अंदाज में अपने सिर पे एक टोकरी में दर्जनों भोजपुरी के किंग कहे जाने वाले कॉमेडियनो को उठा रखे है। और सारे कलाकारों के चेहरे पे एक अलग अलग रिक्शन दिख रहा है। फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पे सभी लोग तेजी से शेयर भी कर रहे है और पोस्टर की काफी ज्यादा प्रशंसा भी कर रहे है। फिल्म के निर्माता आनन्द कुमार रूंगटा ने फिल्म के पोस्टर को लेकर कहा की जब हमने फ़िल्म की परिकल्पना किया था तभी हमने सोंच लिया था कि कहीं से भी इसको कॉपी पेस्ट जैसा नहीं रखेंगे , हम ऑरिजनल कन्टेन्ट लेकर आएंगे और कुछ नया करेंगे तो फिर हम पोस्टर पर किसी अन्य को कैसे कॉपी कर सकते हैं । इसको लेकर फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी ने यह कहा कि हमने यूनिक कॉन्सेप्ट लिया है तो इसके फ़र्स्ट लुक को भी यूनिक रखना ही हमारा कर्तव्य था। इसको देखकर आप फ़िल्म की कहानी के बारे में सिर्फ प्रिडिक्शन कर सकते हैं, वास्तविकता के लिए आपको फ़िल्म के रीलीजिंग का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा । यह एक क्रिएटिव आइडिया है, और हमलोगों ने जीजान लगाकर इस फ़िल्म को बनाया है । उम्मीद करते हैं कि फ़र्स्ट लुक लोगों को पसन्द आएगा । फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व उत्तराखंड के ऋषिकेश व हरिद्वार में हुई है । फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है ।

रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है। निर्माता आनन्द कुमार रूंगटा है। फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे का निर्देशन किया है निर्देशक सुनील मांझी ने,इस फ़िल्म के लेखक हैं पिंकू दुबे, फ़िल्म हम नही सुधरेंगे के गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, धरम हिंदुस्थानी व संदीप साजन ने जिसका संगीत निर्देशन किया है जाने माने संगीतकार मधुकर आनन्द व ओम झा ने। फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के नृत्य निर्देशक हैं रिक्की गुप्ता, छायांकन किया है सरफराज खान ने , फ़िल्म के कलाकार हैं चांदनी सिंह, संजय पांडे, लोटा तिवारी, मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, माया, महेश आचार्य, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, आनंद मोहन , सीपी भट्ट, कृष्ना सुधीर, वीआईवी विजेंद्र, सन्तोष श्रीवास्तव, गजेंद्र व प्रमोद चोखानी । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे हास्य कलकारों को समेटे इस फ़िल्म के पीआरओ रितिक कौशिक हैं । P.R.O RITIK KAUSHIK

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments